जौनपुर। जिले के रामपुर ब्लॉक के अंतर्गत आशानंदपुर गांव के आशुतोष कुमार सिंह ने देश के बहुप्रतिष्ठित संस्थान ‘संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान’ ( S.G.P.G.I.) लखनऊ से एम. डी.( एनेस्थिसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन) की उपाधि हासिल किया।
इनके पिता श्री तीर्थराज सिंह, माता श्रीमती राजेश्वरी सिंह व गांव-परिवार एवं गुरुजनों के लिए यह गौरव की बात है। इन्होंने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा पैसों व सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। इन्होंने गांव में ही रहकर प्राथमिक विद्यालय से पांचवीं कक्षा तथा बंशी लाल इंटर कालेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करके एम.बी.बी.एस. की डिग्री उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान ‘RIMS&R सैफई’ से प्राप्त किया था। उल्लेखनीय है कि 16 दिसम्बर, 2023 दिन शनिवार को ‘SGPGI लखनऊ’ में 28वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. आशुतोष कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सकों को उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।