जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के विवेकानंद इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 602 हिंदू जोड़ों का विवाह शनिवार को कराया गया। इस विवाह के साक्षी शासन के विधायक आरके पटेल, सांसद बीपी सरोज, एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव, तहसीलदार कृष्णराज सिंह रहे। सामूहिक विवाह के दौरान पूरा पंडाल ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंजता रहा।
विवेकानंद इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 605 जोड़ों ने विवाह हेतु पंजीकरण कराया था। इसके अलावा मौके पर ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य पंडाल में मड़ियाहू के रजिस्टार राकेश मिश्रा की देखरेख में किया जा रहा था। इस योजना में तीन मुस्लिम जोड़ो का विवाह इस्लामिक रीति रिवाज से काजी रेयाज अहमद ने कराया। जबकि अन्य जोड़ो का हिंदू रीति रिवाज से पंडित प्रमोद कुमार चौबे के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोचार के साथ कराकर जोड़ों को विवाह बंधन में बांधा गया। वैवाहिक बंधन में बंधे सभी जोड़ों को उपहार के रूप में सूटकेस, नाक की कील, पायल, बिछिया चूड़ीकेस, कपड़ा देने के साथ साथ 35-35 हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजा गया। सभी वैवाहिक जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद बीपी सरोज व मड़ियाहूं विधायक आरके पटेल रहे। उन्होंने सभी वर वधू को आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह में जिले के कई विकास खंडों से आए वर वधूओं ने शामिल होकर योजना का लाभ उठाया। समारोह का संचालन उपजिला परियोजना निदेशक डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। सामूहिक विवाह योजना के महफिल को गीतकारों ने भी अपने फिल्मी गीतों से सजाएं रखा।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, डीपीआरओ नत्थूलाल गंगवार, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी गिरिजेश प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण के अलावा कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ उपस्थित रहे।