जौनपुर। मड़ियाहू तहसील बार एसोसिएशन ने गुरुवार की अपराह्न समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव का मालाओं से जमकर स्वागत किया। बार लाईब्रेरी में हुई स्वागत के दौरान सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ताओं के स्वागत से गदगद रहे।
मड़ियाहू विधानसभा क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अधिवक्तासभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है। बुधवार को जैसे ही पार्टी के सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित किया गया मडियाहूं के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
गुरुवार की अपराह्न तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने तहसील बार कार्यालय के दूसरी तल पर स्थित लाइब्रेरी भवन में उपस्थित होकर एक सादे समारोह में सपा के राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन लाल यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
श्री मोहन लाल यादव मड़ियाहू तहसील के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और अधिवक्ता के रूप में आज भी तहसील में कार्य कर रहे हैं। उनके मनोनयन पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने बधाई दी और कहा कि मोहनलाल यादव के राष्ट्रीय सचिव बनने से अधिवक्ताओं का मार्ग प्रशस्त हुआ है। अब जनपद के अधिवक्ताओं का पार्टी की तरफ से आवाज बुलंद होता रहेगा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल यादव कई पीढियों से समाजवादी पार्टी में रहकर आवाज बुलंद करने का काम करते चले आ रहे थे आज पार्टी ने उनको यह पद देकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राम लखन पटेल, सूर्यमणि यादव, कंसराज यादव, पूर्व महामंत्री राकेश कुमार गौतम, अधिवक्ता सूबेदार यादव, रमेश गौतम, अनिसुर्रहमान, चंद्र प्रकाश यादव देवनाथ मिश्रा, गुलाब दुबे, केशव यादव, बी एल यादव, शरद चंद विश्वकर्मा, शेषनारायण यादव, सुरेंद्रनाथ यादव, सुरेश कुमार, प्रदीप चौरसिया, सुशांत यादव, विकास यादव, मुन्ना सिंह, रामजस यादव, सपा मड़ियाहूं विस अध्यक्ष रामू मौर्या समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।