जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत में स्कूली वाहन बच्चों को भूसे की तरह भरकर उनके जीवन से खिलवाड़ करने में कोई गूरेज नहीं कर रहे हैं। शासनादेश के बावजूद विद्यालय प्रबंधक स्कूलों में बिना वैध कागजात देखें वाहनों को अनदेखी कर धड़ल्ले से अपनी स्कूलों में वाहनों को लगा दे रहे हैं। वह दिन दूर नहीं किसी दिन बच्चे बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाएंगे।
इन दिनों रामपुर नगर पंचायत के आसपास स्थित प्राइवेट स्कूलों में लगाए गए वाहनों में बच्चे भूसे की तरह भरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वाहनों की हालत यह है कि उनके पास इंश्योरेंस भी नहीं होता और वाहन चालक वैध लाइसेंस भी लेकर नहीं चलते हैं।यह अप्रशिक्षित चालक बच्चों को पैसों की लालच में आगे से लेकर पीछे तक भूसे की तरह बैठाए रहते हैं।
बुधवार की दोपहर रामपुर के एक स्कूल वाहन बच्चों को भूसे की तरह भरकर रामपुर बाजार में फर्राटे मार रही थी कि उसका दृश्य कैमरे में कैद हो गई। शासन के लाख मना करने के बावजूद भारी भरकम फीस लेने वाले यह प्राइवेट स्कूल बच्चों की जीवन के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं अभिभावकों की आंखों में भी धूल झोंक रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों की ऐसी व्यवस्था से ऐसा लगता है कि यह प्राइवेट स्कूल किसी अनहोनी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं।
अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे वाहनों और प्रबंधको पर अतीत में कोई दुर्घटना न घटे लगाम लगाने की मांग की है।