जौनपुर। केराकत में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के निर्देश पर निपुण भारत अभियान के तहत जयगोपाल गंज व थानागद्दी बाज़ारों में बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के मुद्दे पर नुक्कड़ नाटक अभिनीत किये गए।
नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से यह सन्देश देने का प्रयास किया गया कि बालकों की शिक्षा के साथ साथ बालिकाओं की शिक्षा भी अति आवश्यक है।बालिकाएं भी समाज में उतना ही महत्व रखती हैं जितना कोई बालक रखता है।बालिकाओं को शिक्षित किये बिना एक सभ्य समाज की संरचना दिवास्वप्न ही साबित होगी साथ ही बालिकाओं की शिक्षा उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करती है जिस से वे भी समाज में मजबूती के साथ खड़ी रह सकें।
सूचना और जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से दोनों स्थानों पर नाटक का मंचन सम्भव हो पाया।
नाटक के माध्यम से डी बी टी ,मध्यान्ह भोजन योजना,निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता तथा बच्चों को दी जा रही अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी देने का प्रयास किया गया।
इस मौके पर भारी संख्या में अभिभावक व आमजन के साथ विशेष रूप से ए आर पी सन्तोष कुमार सिंह,थानागद्दी विद्यालय के स्टाफ आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन ए आर पी सुधांशु दुबे ने किया। बतौर संरक्षक खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा व एस आर जी अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।