जौनपुर। मड़ियाहू तहसील की सभागार में संविधान रचयिता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि तहसील की सभागार में श्रद्धांजली दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान एसडीएम कुणाल गौरव, तहसीलदार समेत नायब तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारीगण उनकी प्रतिमा पर उनको श्रद्धांजलि दिया।
बुधवार को मड़ियाहू तहसील के सभागार में एसडीएम कुणाल गौरव की अध्यक्षता में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार कृष्णराज सिंह, नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव समेत तहसील के समस्त कर्मचारी मौजूद रहकर बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया।
इस दौरान तहसीलदार कृष्णराज सिंह ने कहा कि बाबा साहब की मृत्यु 06 दिसम्बर 1956 को हुई थी। इसलिए आज अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई जाती है और साथ ही इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस भी कहा जाता है।