जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर परिसर में आयोजित समारोह में वैन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से वीडियो प्रस्तुतिकरण द्वारा शहरी क्षेत्रों में चलाए जा रहे जनोपयोगी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री नगरीय आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) , व्यक्तिगत शौचालय योजना,पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त द्वारा विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ने लोगों से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जिला कोआर्डिनेटर खुशबू यादव, संतोष मिश्रा, पुष्पा शुक्ला, राजीव केशरी,अवर अभियंता शिवा नन्द वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला सहित सभासद एवं नगर पालिका के कर्मचारी एवं भारी संख्या में योजनाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे।