जौनपुर। रामपुर पुलिस ने घर से बटेर पकड़ने निकाला बालक को गायब हो जाने की समाचार मिलते ही सक्रीय हुई पुलिस ने छ: घंटे के अंदर ही एक मुर्गी फार्म से घूमते हुए खोज निकाला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बालक को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि बनीडीह गांव निवासी राजेंद्र बनवासी का 8 वर्षीय पुत्र पवन बनवासी शुक्रवार की दोपहर चिड़िया पकड़ने के लिए पास के खेत में गया था जहां से वह अपने घर का जाने का रास्ता भटक गया और वह भटकते भटकते करीब 15 किलोमीटर दूर निकल गया। देर शाम परिजन बालक को ढूंढ़ते ढूंढ़ते परेशान होकर शनिवार की सुबह रामपुर थाने पर पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार से बच्चे की गायब होने की सूचना दिया।
सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कोबरा टीम बनाकर रामपुर थाना क्षेत्र में बच्चे की खोजबीन शुरू करवाया। शनिवार की शाम करीब 3:00 बजे एक कोबरा टीम ने गोपालापुर स्थित एक मुर्गी फार्म के पास बच्चों को घूमते हुए देखा पूछताछ के बाद जब वह अपना नाम पता बताया तो पुलिस उसे थाने ले आई। इसके बाद बच्चों की मिलने की सूचना पुलिस ने परिजनों को दिया। पुलिस ने थाने पर पहुंचे उसकी माता आशा देवी को सुपुर्दगी देते हुए बच्चों को सौंप दिया। इस प्रकार पुलिस ने बच्चों को 12 घंटे से गायब बच्चे को छ: घंटे में बरामद कर किसी अप्रिय घटना को रोकने में अहम किरदार निभा दिया।