जौनपुर(12फर.) महाराजगंज थाना क्षेत्र के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज की छात्रा का विद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर परीक्षा से वंचित हो गई है। छात्रा ने एसडीएम को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधन को भविष्य खराब करने का आरोप लगा रहे हैं।
क्षेत्र के ग्राम मस्थरी निवासी नंदनी गौतम पुत्री रमेश चंद्र डॉक्टर भीमराव बालिका इंटर कॉलेज की रेगुलर छात्रा है। छात्रा इसी विद्यालय से हाईस्कूल और 11वीं कक्षा पास कर कक्षा 12 का परीक्षा देने वाली थी। छात्रा जब विद्यालय में प्रवेश पत्र के लिए जाती तो उसे वहां के प्रिंसिपल आज और कल का बहाना कर टाल रहे थे। छात्रा के भाई विद्यालय में बैठे पूर्व विधायक उमाशंकर यादव से शिकायत किया तो उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को बुलाकर प्रवेश पत्र देने को कहा तब जाकर अध्यापकों ने बताया कि छात्रा का रेजिस्ट्रेशन ही नहीं कर पाए है। जिसके कारण प्रवेश पत्र नहीं मिला है। विद्यालय के लापरवाही से छात्रा इस सत्र का इंटर परीक्षा देने से वंचित हो गई और छात्रा का एक साल पढ़ाई बर्बाद होने से परेशान हो गई। छात्रा के भाई ने एसडीएम बदलापुर को फोन द्वारा सूचना दिया। एसडीएम ने छात्रा से लिखित मांग कर जांच करने की आश्वासन दिया। छात्रा ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। जनपद में अगर ऐसे ही विद्यालय चलता रहा तो विद्यालय के लापरवाही से कितनी बच्चियों का भविष्य पढ़ाई में बर्बाद हो जाएगा। विद्यालय के कारगुजारियां से जाहिर होता है कि मैनेजमेन्ट की लापरवाही से पता नहीं कितने और छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ होगा अब यह जांच का विषय बन चुकी है।
Home / Latest / जौनपुर। डांक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका इंटर कालेज महराजगंज ने किया छात्रा का भविष्य बर्बाद, छात्रा का नहीं दिया प्रवेश पत्र, एसडीएम से किया शिकायत