जौनपुर। जिले में शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी व मोदनसेन जंयती के उपलक्ष्य मे नगर में हलवाई समाज द्वारा श्री राम मंदिर हलवाई धर्मशाला संगत जी भवन नखास जौनपुर में जंयती कार्यक्रम आयोजित कर बडें ही हर्षोल्लास के साथ मोदनसेन जंयती मनाया गया। श्री मोदनसेन महराज के सम्मुख अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल व वरिष्ठ सलाहकार जगननाथ मोदनवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुंदरकांड के साथ कार्यक्रम को गति दिया गया । वहीं सभी स्वजातीय बंधुओं ने मोदनसेन महराज को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर सुरेश शाही मोदनवाल ने कहा कि एक वृक्ष की जितनी शाखाएं हमें उपर दिखाई पडतीं हैं। उससें भी कहीं ज्यादा उसकीं जडें जमीन के अन्दर फैली होती हैं,किसी के द्वारा शाखाओं को अलग करने से वृक्ष का अस्तित्व समाप्त नहीं किया जा सकता आज समाज को विघटन के मुहानें पर ले जानें वालों की द्वेष भावना से ग्रसित राजनीति का विरोध खुद समाज ही कर रही हैं। क्योंकि बिना समाज के कोई भी व्यक्ति सामर्थवान नहीं बन सकता और समाज हर सच्चाई को बखुबी जानतीं हैं कहा कि नगर मोदनवाल समाज जौनपुर द्वेषभावना की राजनीति से परे होकर समाज के हित का काम करें गी। इसी के साथ साथ समाज की महिलाओं ने भी देवी गीतों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।
इसी कड़ी में हरिशंकर मोदनवाल वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री, जिला अध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल,लालचंद मोदनवाल प्रांतीय संगठन मंत्री संतोष हलवाई, डॉ. अमित दया नगर महासचिव रहे।
कार्यक्रम में मोदनवाल समाज के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कुमार मोदनवाल भी विचार प्रकट किये।
कोषाध्यक्ष रविशंकर मोदनवाल ,बृजेश मोदनवाल , संतोष मोदनवाल, संगठन मंत्री संतोष कुमार मोदनवाल, अमित मोदनवाल, शीतला प्रसाद ,हीरालाल, विवेक कुमार ,रामआसरे, विनोद,हीरालाल मोदनवाल,शंभूनाथ मोदनवाल, जगरनाथ प्रसाद,स्वजाती बंधुओं अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।
साथ में जयंती के मौके पर आए हुए सभी स्वजातीय बंधुओं का स्वागत नगर मोदनवाल समाज के उपाध्यक्ष व नगर मीडिया प्रभारी ज्ञानचंद मोदनवाल स्वागत किया।
,