जौनपुर। जिले के मडियाहू नगर के चुटका देवी मंदिर के तालाब पर छठी मैया के पूजा के लिए हजारों की संख्या में नगर की महिलाएं जुटकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान सूर्य को अंतिम अर्घ देने के लिए क्षेत्र की महिलाएं एवं पूर्व विधायक तालाब पर इकट्ठे होकर अर्घ दिया।
रविवार की शाम छठी मैया को डूबते सूर्य के सामने महिलाओं ने अर्घ देकर उनकी पूजा किया।महिलाओं ने अपने-अपने पुत्रों के लंबी दीर्घायु की छठी मैया से कामना किया। इस दौरान छठी मैया के मंगल गीतों से चुटका देवी मंदिर गूंजायमन हो रहा था। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों की भारी संख्या के चलते मेला जैसा दृश्य बना रहा। मेले में गुब्बारा आदि की भी जमकर बिक्री हुई।
मेले में काफी संख्या में महिलाओं के साथ बच्चे भी आए थे।
मेले में नगर पंचायत मडियाहूं द्वारा नि:शुल्क पेय जल एवं काफी का स्टॉल लगाकर लोगों को पेयजल एवं कॉफी उपलब्ध कराया गया।
चुटका देवी मंदिर पर बने तालाब में पानी नहीं होने से पूर्व में नगर की महिलाएं काफी परेशान थी लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने तीन दिनों से प्रयास कर चार समरसेबल लगाकर तालाब को भरने का काम किया और छठी मैया के भक्तों को पानी में खड़े होकर अर्घ देने की कामना पूरा किया।
छठी मैया को के सामने सूर्य को अर्क देते समय नगर पंचायत अध्यक्ष पति कमाल अख्तर फारुकी, समाजसेवी वैश फारूकी, मोहम्मद आरिफ, क्षेत्राधिकार चोब सिंह, अमरनाथ विश्वकर्मा मौजूद रहे।