जौनपुर। रामपुर पुलिस ने अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाए गए अभियान के तहत जमालापुर क्षेत्र के कुम्भापुर गेट से एक युवक को नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है।
जमालापुर चौकी प्रभारी कश्यप कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के कुम्भापुर गेट के पास एक अज्ञात युवक नाजायज गांजा लेकर बिक्री के लिए खड़ा है। चौकी प्रभारी को सूचना मिलते ही तुरंत रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह को सूचना दिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की रामपुर में चेकिंग कर रहे थे तुरंत चौकी प्रभारी कश्यप सिंह के बताए गए कुम्भापुर गेट के पास शुक्रवार की सुबह 4.15 बजे पहुंचे तो एक युवक झोला लेकर खड़ा था। तभी चौकी प्रभारी कश्यप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक को संदिग्ध हालत में खड़ा देखकर उससे पूछताछ करना चाहा तो वह भागने लगा। जिसे दौड़ाकर कुम्भापुर गेट के पास पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी लिया तो उसके पास से एक किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अपना नाम उमंग तिवारी पुत्र डाक्टर तिवारी उर्फ विरेन्द्र तिवारी ग्राम सरौना थाना मडियांहू जनपद जौनपुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उमंग उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार के दौरान जमालापुर चौकी प्रभारी कश्यप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह, दीवान राजपति पाल, कांस्टेबल विनोद यादव रहे।