जौनपुर जिले के मडियाहूं तहसील निवासी बिजनेसमैन का बेटा बिहार प्रांत में सशस्त्र सीमा बल में डीएसपी रैंक पाते हुए असिस्टेंट कमांडेंट पर मुजफ्फरपुर में तैनाती मिली है। शुक्रवार को अपने गृह गांव जमालापुर पहुंचने पर लोगों ने पटाखे फोड़कर एवं मिठाईयां खिलाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी।
मड़ियाहू तहसील के जमालापुर बाजार निवासी अशोक कुमार गुप्ता किराना व्यवसाई हैं। उनके बेटे अभिषेक कुमार गुप्ता को सशस्त्र सीमा बल में डीएसपी रैंक में बिहार प्रांत के पटना रेंज में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर मुजफ्फरपुर में तैनाती मिली।
शुक्रवार को छुट्टी लेकर असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार गुप्ता अपने गृह जनपद के पैतृक निवास जमालापुर में पहुंचे। उनके पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने पटाखा छोड़कर एवं माला पहनकर स्वागत किया। माता शीला देवी एवं पिता अशोक कुमार गुप्ता ने भी अपने कमांडेंट पुत्र को माला पहनकर स्वागत करते हुए बधाई देकर मिष्ठान खिलाया।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी जमकर पटाखे छोड़े और मिठाई खिलाकर बधाई दिया। पिता अपने कमांडेंट बेटे की आने की खुशी में हर राहगीरों को मिठाईयां खिलाकर खुशियां बांटी।
बता दे कि अभिषेक कुमार गुप्ता इसके पूर्व 2020 में प्रयागराज में लोको पायलट के रूप में तैनात थे। तैनाती के दौरान ही उन्होंने तैयारी कर सशस्त्र सीमा बल में अपनी भागीदारी किया।
माता शीला देवी और पिता अशोक कुमार गुप्ता पुत्र की डीएसपी रैंक पर तैनाती होने पर कहा कि यह सब बुजुर्गों का आशीर्वाद है।