जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के अमोघ गांव निवासी रंगबहादुर रजक समेत पांच के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज हुआ है।
बताते हैं कि प्रतापगढ़ जिले के पुरानी पट्टी थाना-पट्टी निवासी रविन्दर रजक पुत्र स्व. जोखू ने पवांरा थाने पर तहरीर दिया कि मैंने अपनी हैसियत के मुताबिक अपनी छोटी बहन कंचन की शादी पवांरा थानाक्षेत्र के अमोध गांव निवासी सुबासचन्द्र रजक के पुत्र रंगबहादुर के साथ 13 मई 2021 को किया था । शादी के बाद रंगबहादुर मेरी बहन को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते हुए तीन लाख रुपये की मांग करने लगा। जबकि मैंने उस समय तिलक में पचास हजार रुपये नकद व शादी में एक मोटरसाइकिल अन्य सामान दिया । जब मैने और रुपया देने से इंकार कर दिया तो उसने अपनी मां , बहन मंजू , जेठ अखिलेश रवि व देवर अमन के साथ मिलकर मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगा और मेरी बहन को मेरे घर पहुंचा दिया फिर मैने अपनी बहन को दोबारा विदा किया। ससुराल जाने के बाद मेरी बहन को उसका पति फिर मारने-पीटने लगा । पुलिस तहरीर के आधार पर पति , सास , ननद , जेठ व देवर के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी ।