जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में सार्वजनिक इंटर कॉलेज में गुरुवार को सभी शिक्षकों ने सरकार द्वारा निर्गत किए गए शासनादेश के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए शासनादेश वापस लेने की मांग की।
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पहले बैठक कर सरकार के तुगलकी फरमान की आलोचना की फिर बाहों में काली पट्टी बांध कर स्कूल परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाए । शिक्षकों ने कहा कि सरकार 1993 के बाद तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है जो सरकार की हठधर्मिता को दर्शाती है। सरकार को इस फैसले को तत्काल वापस लेना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह,रविंद्र प्रसाद मिश्रा ,गोपाल जी पांडेय,दिनेश कुमार ,रवि शंकर,हरिओम यादव,विमल कुमार सिंह, रतन शंकर मिश्रा ,चित्रसेन सिंह ,अजय कुमार, गोविंद मोहन श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह ,सुभाष चंद्र तिवारी, रोहित शर्मा ,प्रदीप कुमार, रमाकांत सिंह , ज्योति मिश्र , अनुपम तिवारी आदि शामिल रहे।