Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज आगे बढ़ेगा- डॉ सुषमा।

जौनपुर। बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज आगे बढ़ेगा- डॉ सुषमा।

जौनपुर‌। मुंगराबादशाहपुर के सेमरी में स्थित एस के मॉडल इंटर कॉलेज में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की।

इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने हास्य एकांकी नाटक, देश भक्ति गीत, सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक, हरियाणा नृत्य व राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने विद्यालय में बने नवनिर्मित कमरे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव के लिए छात्राओं व छात्रों का शिक्षित होना जरूरी है।

शिक्षित बच्चियों से ही शिक्षित समाज की परिकल्पना पूरी हो सकती है। आगे कहा कि जहां यह कहा जाता है कि पुत्र घर का चिराग होता है, वही जरूर इस बात को समझने की भी है कि बेटी एक कुल को नहीं बल्कि दो कुलों का नाम रोशन करती है। वक्ताओं में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक लालमणि कनौजिया, अभिनव तिवारी श्याम बिहारी शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किए । छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रबंधक आर मौर्य पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल समेत अन्य अतिथियों का
माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमाकांत मौर्य तथा संचालन सुनील कुमार ने किया। इस दौरान विजय मिश्रा, जयप्रकाश मौर्य, शिवनारायण, अभय कुमार, अरविंद कुमार, सुशील, रमेश चंद ,नागेंद्र प्रसाद, अवनीश कुमार, सूरज सिंह, व कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!