जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आकस्मिक दो पहिया वाहन चेकिंग स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने किया गया। इस दौरान पुलिस ने अराजक तत्वों की निगरानी के साथ 25 वाहनों का विभिन्न धाराओं में चालान किया। पुलिस के चलान से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा। वही वाहन स्वामी अपनी वाहनों को छुड़ाने के लिए नेताओं से पैरवी भी करवाते रहे।
जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देश पर रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार की सुबह स्टेट बैंक के सामने आकस्मिक वाहन चेकिंग किया। थानाध्यक्ष के इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट चलने वाले दो पहिया वाहन स्वामियों को सड़क के नियमों को बताते हुए उन्हें हेलमेट लगाने का हिदायत दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटना के दौरान हेलमेट ही जीवन को बचाने का कार्य करता है इसलिए सड़कों पर बाइक पर बिना हेलमेट के न चलने की हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया।
लेकिन जो गाड़ी की ड्राइविंग लाइसेंस एवं गाड़ी का कागजात नहीं लिया था और ओवरलोड चलने वाले तीन सवारियों का चालान किया। इस दौरान वाहन स्वामी अपने-अपने वाहन को छुड़ाने के लिए थानाध्यक्ष से नेताओं का पैरवी भी करते रहे। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस फोर्स देखकर अराजक तत्व भी पुलिस के सामने नहीं पड़े और गली कूचों की तरफ भागे।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया की 25 से अधिक गाड़ियों का ई-चालान किया गया है। थाना अध्यक्ष के साथ सब इंस्पेक्टर अजय कुमार राजकुमार भारद्वाज राम अनुज मिश्रा, हेड कांस्टेबल अमित कुमार राय, शशिकांत त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग में सहयोग किया।