जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के सलारपुर, किसुनपुर गांव में हौसला बुलंद चोरों एक बंद घर में करीब एक घर से 20 लाख रूपए की चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना सोमवार को घर पहुंचने पर घर की मालकिन को हुआ तब अपने बेटे के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी है। लेकिन चोरी होने के सूचना की जानकारी पुलिस ने इनकार कर दिया है।
थाना क्षेत्र के सलारपुर किशनपुर निवासी आजाद दुबे, सुशील दुबे, प्रमोद दुबे, दद्दा दुबे सपरिवार रोजी-रोटी के सिलसिले में घर बंद कर तीन मास से गुजरात सूरत रहते हैं। इस दौरान घर बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस गए और बारी बारी से चारों भाइयों की कमरे को तोड़कर उसमें रखा कीमती जेवरात, बर्तन, कपड़ा, गैस, सिलेंडर आदि चोरी कर फरार हो गए।
आजाद अपनी पत्नी कंचन दुबे और बच्चों के साथ सूरत से भागवत कथा में भाग लेने ससुराल बारीगाॅव नेवादा पोखरी मड़ियाहूं आए। 13 नवंबर की शाम को घर पर दिया बाती के लिए सलारपुर किसुनपर गांव पहुंचे। जैसे ही मुख्य गेट का ताला खोल घर में घुसे घर के अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गया। आजाद को समझने में देरी नहीं हुई कि घर के अंदर चोरों का प्रवेश हो गया है और चोर भीषण चोरी कर फरार हो चुके हैं। शाम को ही आजाद के पुत्र शुभम दुबे ने थाने पहुंचकर कोतवाली प्रभारी विजय शंकर सिंह को लिखित सूचना दिया। उन्होंने बताया कि तीन महीने बाद हम सूरत से जब घर लौटे तो कमरे का दरवाजा खोला तो घर के अंदर से चोरों ने छ: पीस सोने की चैन, चार पीस गले का हार, चार पीस चांदी का करधन, पांच पीस मांग टीका, 11 पीस सोने की अंगूठी, छः पीस सोने का नथिया, पांच पीस कान की सोने का बाली, चार जोड़ा सोने की झुमका, छः जोड़ा चांदी का पायल दो पीस सोने का कंगन पीतल का 15 परात, पांच पीस हंडा, गैस सिलेंडर भरा हुआ एवं अन्य छोटा बड़ा सामान के अलावा काफी संख्या में कपड़ा उठा ले गए। चोरी के संबंध में कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि मुझे कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन फौरी तौर पर मेरी पुलिस जांच करने के लिए पहुंची थी जिसमें चोरी पीड़ित केवल गेहूं चावल एवं अनाज की चोरी होना बता रहे थे। आभूषण के चोरी का पता मुझे नहीं है।