जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पालिका परिसर में पालिका चेयरमैन कपिल मुनि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही साथ सभी सभासदों व पालिका कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि ने कहा कि नगर पालिका को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत शासन द्वारा 01 करोड़ 35 लाख रुपए प्राप्त हुआ है। जिससे पालिका क्षेत्र में शामिल होने वाले गांवों का विकास कराया जाना है। जिसका सभासदों ने स्वागत किया। बैठक में नगर में होने वाले विकास कार्यों के साथ ही भवन नामांतरण / संशोधन सम्बन्धित पत्रावलियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में दिपावली पर्व पर नगर में स्वच्छता के दृष्टिगत वार्ड वार स्वच्छता शपथ लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी,राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, अवर अभियंता शिवा नन्द वास्को,लिपिक ज्ञान प्रकाश पटेल सभासद एजाज अहमद, सौरभ जायसवाल संटी,निकुंज गुप्ता , चन्दा देवी आदि मौजूद रहे।