जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर त्रिवेणी सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा बुधवार को काछीडीह मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह रुका नही बल्कि भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस द्वारा आत्म सूरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिससे एक गोली मोटरसाइकिल सवार बदमाश के पैर में लगी तथा वह घायल होकर गिर गया।
जानकारी अनुसार घायल बदमाश से पूछताछ की गयी तो अपना नाम नूर हसन पुत्र नूर अहमद निवासी रामगढ़ थाना मीरगंज जनपद जौनपुर बताया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी तमन्चा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर,एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साइकिल बिना नम्बर की बरामद की गई है। अभियुक्त के खिलाफ गौ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी में शामिल टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, उपनिरिक्षक राकेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, राकेश कुमार यादव,शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जाकिर हुसैन, अजय राव, आनन्द सिंह, आशीष कुमार, पंकज मौर्या, नितेश कुमार आदि शामिल रहे।