जौनपुर। पूर्वांचल के जनपद जौनपुर जिले के मड़ियाहू नगर पंचायत में सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के सौजन्य से नगरवासियों की सुरक्षा के लिए तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ 9:30 बजे खैरूद्दीन गंज मोहल्ले में स्थित उषा उपवन मैरिज हाल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम से किया जाएगा। इस दौरान सादे समारोह में मौके पर मौजूद नगर वासियों को प्रत्येक मोहल्ले में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को दिखाया जाएगा, और उनसे उनकी विचार भी जाना जाएगा। इस अवसर पर चुनावी वादा को पूरा करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना हाउस टैक्स माफी का प्रमाण पत्र भी देंगी।
बताते चले की 2022-23 की चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने अपनी चुनावी वादे में पूरे नगर पंचायत की सुरक्षा के लिए वादे किए थे जिसमें पूरे नगर को सुरक्षित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा एवं अपने स्वयं की स्रोत से हाउस टैक्स माफ करने का मुख्य वादा रहा। जिसको अंगीकार करते हुए नगर अध्यक्ष रुकसाना ने अपने जीत के साथ ही एक-एक वादों को निभाना शुरू कर दिया है। सोमवार को रेलवे क्रॉसिंग से लेकर स्टेशन रोड एवं टीचर कॉलोनी तक लगभग 38 में से 31 कैमरों को चालू कर गांधी तिराहे स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा।
इसके अलावा 2022-23 का बकाया हाउस टैक्स को भी नगर अध्यक्ष ने माफ करते हुए स्वयं की निधि से करीब 100 लोगों को प्रमाण पत्र उषा उपवन मैरिज हॉल में वितरित कर सोमवार को शुभारंभ करेंगी। उसके बाद सैकड़ों हाऊस टैक्स जमा प्रमाण पत्र को नगर वासियों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
पूरे नगर में कुल 160 कैमरा लगाया जाएगा। यह कैमरा पूरी तरह हाईटेक कैमरा रहेगा जो काफी दूरी तक वाहनों पर लगे नंबर को भी पहचानने का काम करेगा।
मड़ियाहू नगर वासियों के लिए गौरव की बात है की पूर्वांचल के जिलों में स्थित नगर पंचायतों एवं नगरपालिकाओं ने बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए अभी तक सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल नहीं हो पाया है। मड़ियाहू नगर पंचायत को देखते हुए अब दूसरे नगर पंचायत के लोग भी सीख लेना शुरू कर दिए हैं।