जौनपुर। मडियाहूं तहसील के शेखूपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयन्ती का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल रहे।
अपना दल (एस) पार्टी द्वारा मडियाहूं विधानसभा के शेखूपुर पटेल ग्राउंड में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयन्ती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल (एस) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष “राजकुमार पाल” एवं विशिष्ट अतिथि “माता बदल तिवारी” व मडियाहूं विधायक “डा. आर.के. पटेल” रहे।
जयंती कार्यक्रम की शुरुआत अपना दल (एस) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों को उनके विचारों से अवगत कराया।
इस अवसर पर अपना दल (एस) पार्टी के उपस्थिति पदाधिकारियों में राजनाथ पटेल वरीष्ठ नेता, लालबहादुर पटेल जिलाध्यक्ष, निर्भय नरायन पटेल यूवा नेता, डॉ सुनीता वर्मा जिला पंचायत सदस्य, वरूण दूबे, ललई सरोज, उदय पटेल, संजू पटेल, जमील सेख, रवी गुप्ता, ऋषि जयसवाल, भौयालाल सरोज, चंद्रशेखर पटेल, योगेन्द्र पटेल, सभाजीत पटेल, नवदीप पटेल, विनय पटेल, बचाउ पटेल, अजय पटेल, राधेश्याम पटेल सहित अन्य जिला विधानसभा, जोन, सेक्टर एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।