जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के जय मां विन्ध्यवासिनी पेट्रोल पम्प पवांरा के पास एक बाइक सवार बदमाश एक महिला की चेन छीनकर चंपत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
बताते हैं कि बरसठी थानाक्षेत्र के बेलौना बबुरी गांव निवासी एक महिला श्रीमती सुनीता पाल पत्नी गिरिजाशंकर पाल मंगलवार शाम को अपने जयपालपुर, मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर स्थित मायके से अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रही थी। शाम करीब साढ़े चार बजे जैसे ही वह पवांरा स्थित मां विद्यावसिनी पेट्रोल पम्प के पास पहुंची एक बाइक पर सवार दो बदमाश बाइक को ओवरटेक कर गले में पहने चेन को छीनकर चंपत हो गये । जब तक महिला ने शोर मचाया तब तक बाइक सवार बदमाश मछलीशहर की ओर भाग निकले। भुक्तभोगी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी महिला श्रीमती सुनीता ने बताया कि चेन की कीमत करीब पचास हजार रुपये है । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया से बात किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई।