जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर का ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप के पहले दिन यानी रविवार की रात चारों भाइयों का मिलाप के साथ ही चौकियों पर आकर्षण झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
* दो दर्जन के करीब चौकियों में सजी कलात्मक झांकियों ने दर्शकों का मन मोहा।
* चौकियों को देखने के लिए उमड़ा दर्शकों का जनसैलाब।
* मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने सभी चौकियों को किया सम्मानित।
रामलीला कमेटी साहबगंज की ओर से चारों भाइयों का मिलाप संपन्न किया गया।
भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक कार्यक्रम को देखने के लिए दूरदराज से लोग मौजूद रहे । दशरथ के चारों पुत्रों में राम, लक्ष्मण ,भरत व शत्रुघ्न को गले मिलते ही दर्शक भाव विभोर हो गए और सजल नेत्रों से प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा किया।
तत्पश्चात राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी,पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल, मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, चेयरमैन कपिल मुनि, ने चारों भाइयों की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया। इस ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला देखने के लिए देर शाम से ही भीड़ उमड़ने लगी। रात नौ बजे के बाद आकर्षण चौकियों का निकलने का सिलसिला शुरू हुआ जो भोर तक जारी रहा।
मेले में सजे दस दलों में रामदल, भरत दल, शंकर दल, हनुमान दल,लव कुश दल, गणेश दल, लक्ष्मण दल ,राधा कृष्ण दल, गणेश दल व महाकाल दल का राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल,मेला महासमिति अध्यक्ष आलोक गुप्ता (पिंटू), तथा चौकियों का अजय शंकर दूबे ने मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।
विभिन्न चौकी समितियों में रॉयल क्लब ,दुर्गा क्लब, आजाद क्लब , जय मां वैष्णो देवी,नवज्योति ,न्यू लायंस , वेलकम, टीन एजर्स व नव उत्साहित समेत डेढ़ चौकियों ने काली नृत्य, खाटू श्याम दर्शन, आजाद सैनिक, राम वन गमन,मां गंगा का महत्व, देशभक्ति दृश्य, केवट राम संवाद, महिषासुर वध, भोले का तांडव ,ताड़का वध, बाल सुग्रीव लड़ाई ,लंका दहन व राधा कृष्ण नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुत कर मौजूद लोगो का मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले चौकियों को अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू ने प्रोत्साहन राशि व उपहार देकर सम्मानित किया।
मेले में शंकर दल ,रामदल, लवकुश दल व हनुमान दल समेत दसो दलों ने अपना अपना बेहतरीन लाइट प्रदर्शन किया। रोशनी कमेटी की ओर से नगर रंग बिरंगी विद्युत झालरों, ट्यूबलाइट के साथ ही गगनचुंबी विधुत गेट चाइना बोर्ड आदि से सजा रहा। इस मौके पर मछलीशहर एसडीएम राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, मेला समिति अध्यक्ष आलोक गुप्ता, मुंगरा के थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मयफोर्स मेले में चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे रहे। इस दौरान मुंगरा बादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू , आलोक कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, अभिषेक शुक्ला,चंद शेखर तिवारी, चंदन त्रिपाठी, विशंभर दुबे, दीपू मोदनवाल आदि जन सहयोग में जुटे रहे।