जौनपुर। मड़ियाहू तहसील के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को शोक सभा के बावजूद एसडीएम द्वारा न्यायालय में बैठने पर जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद एसडीम कोर्ट छोड़कर अपने कार्यालय में जाकर बैठे तब जाकर अधिवक्ता शांत हुए।
बताया जाता है कि मडियाहू तहसील में वरिष्ठ अधिवक्ता बंसराज मिश्रा के बड़े भ्राता तहसील में कार्यरत पूर्व अमीन हरिवंश मिश्रा का निधन शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे हो गया। निधन के समाचार जैसे ही तहसील में मिला सभी अधिवक्ता एकजुट होकर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के के सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा किया। शोक सभा में एक दिन के न्यायिक कार्य से विरत रहने का अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया। जिसकी जानकारी होने के बावजूद उप जिलाधिकारी मड़ियाहू कुणाल गौरव न्यायालय में आकर वाद निपटाने लगे। जिसकी जानकारी जब अधिवक्ताओं को हुई तो 50 की संख्या में पहुंचे अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में हंगामा मचाने लगे अधिवक्ता के हंगामों को देखकर उपजिलाधिकारी न्यायालय से उठकर अपनी कार्यालय में जाकर बैठ गए तब जाकर अधिवक्ताओं का हंगामा बंद हो सका। इस संबंध में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह जब शोकसभा हो चुका है तो न्यायालय चलाने का का कोई औचित्य नहीं था, इसलिए अधिवक्ताओं ने हंगामा।