जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के चकदोस्त (कचरहा) गांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मायके वालों को सूचना दिया। मायके वालों ने बेटी के ससुराल पहुंचकर शव को देखकर ससुराली जनों पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया है। फिलहाल पुलिस मायके वालों की तहरीर का इंतजार कर रही है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की रात चकदोस्त कचरहा गांव निवासी वसीम की पत्नी खातमा उर्फ तराना ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली। जब परिजनों को घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए भदोही जिले के बंधवा मर्यादपट्टी निवासी मृतक के पिता सैफुद्दीन को घटना की सूचना दिया।
भदोही जिले के बंधवा मर्यादपट्टी निवासी सैफुद्दीन ने वर्ष 2018 में अपनी बेटी खातमा उर्फ तराना की शादी चकदोस्त (कचरहा) निवासी वसीम के साथ किया था। शादी के बाद दो बच्चे अदनान और अरहान हुए। मृतका के भाई सरवर आलम की माना जाय तो मृतका खातमा उर्फ तराना का पति वसीम कमाने के लिये मुम्बई चला गया आरोप है कि वहां पर गुपचुप दूसरी शादी कर लिया। तभी से दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद में कई बार मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच पंचायत हुई लेकिन बात नही बनी। आरोप है कि वसीम जान से मारने की धमकी देता था।
मंगलवार की रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह ससुराल के लोग मायके वालों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारने का आरोप लगाया है। बताया कि मृतका के गर्दन पर कटे का निशान है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा ने बताया कि मायके वालो ने मारने का आरोप लगाया है शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया कारवाई की जा रही है।