जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव में शनिवार को नवरात्रि स्पेशल इनोवेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें छात्राओं ने नौ देवियों का रूप लेकर सुंदर झांकी निकाली और महिषासुर मर्दिनी के रूप में शुंभ निशुंभ और महिषासुर जैसे राक्षसों के वध का अभिनय किया गया।
इस दौरान शिक्षकों अभिभावकों और छात्रों ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का पूजन किया । छात्रों ने बिभिन्न सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर लिखी हुई तख्तियां लेकर नारे व स्लोगन बोले और चित्रकला व निबंध भी लिखें। मौजूद लोगो ने नारी का सम्मान करने और मां-बहन और देवी के रूप में मानने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नीभापुर निवासी नायब तहसीलदार विवेक मिश्र व नीरज मिश्र ने पुस्तकालय हेतु 15000 रुपए की प्रतियोगी व प्रेरक पुस्तकों का दान किया। इस मौके पर विजय कुमार मिश्र, संतोष कुमार, चंद्रमा प्रसाद सरोज, फुल कुमारी, मनीषा मौर्य, कुसुम सिंह सहित शिक्षक आलोक शुक्ला, सुरेंद्र प्रसाद, प्रवीण श्रीवास्तव, अजीत सिंह, आशीष, अरविंद तिवारी, शीतला प्रसाद, चंपा मौर्य , अनारा यादव आदि मौजूद रहे ।प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने आए हुए अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।