जौनपुर। मड़ियाहू तहसील में नवागत तहसीलदार के आने के बाद तहसील परिसर की सूरत एवं सीरत दोनों बदलना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे सतरंगी रंगों की तरह तहसील को चमकाने में तहसीलदार लग गए हैं। तहसील परिसर के सूरत को बदलने का चर्चा अधिवक्ताओं में भी धीरे-धीरे शुरू हो गया है अधिवक्ताओं ने कहा वर्षों बाद किसी तहसीलदार ने तहसील को अपना घर समझा है।
मड़ियाहू के नवागत तहसीलदार कृष्ण राज सिंह कुछ दिन पहले गैर जनपद से स्थानांतरित होकर जौनपुर जनपद पहुंचे जहां से उन्हें मड़ियाहू तहसील में तैनाती मिली। मड़ियाहू तहसील में आते ही यहां की दुर्दशा देख देख कर उसको सुधारने का संकल्प लिया कुछ अधिवक्ताओं से जानकारी लेने के बाद उन्होंने तहसील की सीरत बदलने का प्रयास शुरू किया।
संकल्प के साथ ही तहसीलदार ने बदली अपनी दिनचर्या
मड़ियाहू तहसीलदार कृष्णा राज सिंह ने तहसील परिसर को अपना घर समझते हुए संकल्प के साथ अपनी दिनचर्या भी बदल दिया। वह सुबह 5:00 बजे बिस्तर से उठकर मॉर्निंग वॉक के बहाने परिसर की साफ सफाई करवाने एवं खुद सफाई करने लगे। तहसीलदार का कहना है जब हम खुद सफाई करेंगे तो हमारे कर्मचारी अपने अधिकारियों को देखकर उनके सहयोग में हर कार्य सुगमता से करेंगे।
दक्षिणी तरफ टूटी बाउंड्री का अपने निजी मद से करवाया मरम्मत
तहसील परिसर के अंदर दक्षिणी तरफ की बाउंड्री पूरी तरह टूटकर बिखर चुकी थी। जिसके कारण तहसील के अंदर चोरी का भय बना रहता था। इसी टूटी बाउंड्री के रास्ते से कुछ माह पूर्व चोरों ने घुसकर सरकारी सात लैपटॉप एवं कंप्यूटर चोरी कर ले गए थे जिसका पता आज तक नहीं चला मड़ियाहू कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है। तहसीलदार कृष्णराज सिंह ने इसकी तहकीकात करवाई और घटना की पुनरावृत्ति फिर ना हो अपने निजी मद से दक्षिणी बाउंड्री का निर्माण कराकर दुरुस्त करवा दिया हालत यह है कि टूटी बाउंड्री हफ्ते भर में ही बनकर तैयार हो गई।
दक्षिणी तरफ के मूत्रालय की तहसीलदार ने बदली सूरत
वादकारियों के लिए बनाया गया मूत्रालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ था जिसके कारण अधिवक्ता हो अथवा अधिकारी किसान सभी तहसील के किसी कोने में पेशाब आदि करके गंदगी फैलाने का काम करते थे। उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों को बुलाकर खुद खड़े होकर साफ सफाई करवाया और शौचालय की टंकी से जुड़वाकर मुत्रालय साफ रहे पानी की भी व्यवस्था करवाई, साथ में आसपास जम चुके झाड़-झंखाड़ो को खुद साफ किया और कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ करवाई।
तहसील परिसर के अंदर स्थित प्राचीन कुंआ करेगा म्यूजियम का काम
मड़ियाहू तहसील परिसर के अंदर तहसीलदार आवास के सामने बना कुंआ भले ही अब चालू नहीं है लेकिन उसके संरक्षण की भी व्यवस्था कर उसकी रंगाई पुताई कर उसकी सूरत भी बदलने का प्रयास किया है।तहसीलदार कृष्ण राज सिंह का मानना है कि अब गांव में कुएं का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो जा रहे हैं और नई पीढ़ी को दिखाने और पानी की स्रोत को समझने के लिए यह कुंआ म्यूजियम का काम करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित है तहसीलदार मड़ियाहूं
मड़ियाहू तहसीलदार कृष्ण राज सिंह का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत जब से किया गया तभी से हम उनके कार्यों से प्रभावित है जिसके कारण हमने जहां भी रहा हमेशा स्वच्छता को ही अपनाया है। और यह हमारा प्रयास स्वच्छता अभियान के तहत ही जारी रहता है। आगे भी हम जहां रहेंगे तहसील को अपना घर समझते हुए उसको स्वच्छ रखने का काम करेंगे।
एसडीएम के गैर मौजूदगी में तहसीलदार जनता दर्शन में सुनते हैं फरियादियों की फरियाद
योगी सरकार के आदेशों का पालन भी तहसीलदार कृष्ण राज सिंह बखूबी निभाते हैं। एसडीएम के गैर मौजूदगी में तहसीलदार जनता दर्शन के दौरान अपने मातहत को भेजकर नहीं बल्कि खुद एसडीएम कार्यालय में बैठकर जनता दर्शन के दौरान फरियादियों का फरियाद सुनते हैं और त्वरित निस्तारण का भी प्रयास करते हैं। जिसके कारण फरियादी से लेकर अधिवक्ता तक उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं ने किया तहसीलदार की प्रशंसा
मड़ियाहू तहसीलदार द्वारा कराएं जा रहे सराहनीय कार्यों पर मड़ियाहूं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश यादव, पूर्व महामंत्री बी एल यादव, पृथ्वीराज पांडेय, देवनाथ मिश्रा, पूर्व महामंत्री गुलाब दूबे, अनिसुर्रहमान, शरद चंद विश्वकर्मा, संयुक्त मंत्री बृजराज चौरसिया अवध नारायण यादव, समेत अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्षों बाद किसी तहसीलदार द्वारा ऐसा कार्य कराया जा रहा है जो स्वच्छता के प्रति पूरी निष्ठा रखते हैं।