जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में मेरी बेटी मेरा अभिमान के तहत सरकारी अस्पताल में पैदा होने वाली नन्ही कन्याओं को नौ दिन तक बेबी किट का वितरण होगा। इसी के साथ जन्म देने वाली माताओं को फल के साथ पौष्टिक आहार किट भी दिया जाएगा। यह सराहनीय पहल समृद्धि ग्रुप आफ एजूकेशन के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी द्वारा नवरात्र पर्व पर किया गया है।
सोमवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर रविवार को रात जन्मी नवजात कन्या के माताओं को पौष्टिक आहार और फल का वितरण किया गया तथा कन्या के लिए बेबी पावडर, क्रीम, साबुन, कपड़े , खिलौनों का वितरण किया गया। इस मौके पर अस्पताल कर्मी व नगर के गण्यमान जन मौजूद रहे। इस मौके पर समृद्धि ग्रुप के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि शारदीय नवरात्र पर्व को देखते हुए सरकारी अस्पताल में पैदा होने वाली सभी बच्चियों और उनके माताओं को प्रतिदिन पौष्टिक आहार किट व बच्चियों के लिए बेबी किट का वितरण संस्था की तरफ से किया जाएगा।