जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत रविवार को उपनिरीक्षक मंजय यादव ने महिला का 0 सोनम सिंह , अंकिता पटेल व हेड कॉन्सटेबल सर्वेश कुमार के साथ सेमरिया गांव में महिलाओं को जागरुक किया । उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी । सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिले इसके लिए पुलिस भी आपकी सहायता करेगी।अभियान के तहत उपनिरीक्षक मंजय यादव ने लड़कियों से कहा कि आप लोग निर्भीक होकर पढ़ने जाए और रात्रि में कहीं देर हो गयी हो तो रास्ते में मनचला परेशान कर रहा है या पीछा कर रहा है तो तुरन्त 1090, 112, 181, 1076 या थाने के सीयूजी नम्बर पर कॉल कर सहायता ले सकती हैं । इस दौरान महिला कान्सटेबल सोनम सिंह ,अंकिता पटेल ने बच्चियों को गुडटच एवं बैडटच के बारे में जानकारी दी । कहा कि यदि कोई मनचला आपको कहीं जाते समय रास्ते में परेशान करता है तो उसके लिए महिला हेल्प डेस्क की सहायता ले । इस दौरान ग्राम प्रधान विक्रम तिवारी , बीना गुप्ता ,शकुन्तला देवी , प्रियंका आदि मौजूद रहे।