Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भरत मिलाप मेला महासमिति के अध्यक्ष चुने गए आलोक गुप्त।

जौनपुर। भरत मिलाप मेला महासमिति के अध्यक्ष चुने गए आलोक गुप्त।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप रोशनी कमेटी के अधिकांश दलों व चौकियों के पदाधिकारीयों एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ एक बैठक ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमे दो दिवसीय भरत मिलाप रोशनी कमेटी मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला महासमिति का गठन एवं प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त (पिंटू) को मेला महासमिति का अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह को संरक्षक चुना गया। बैठक में भरत मिलाप रोशनी कमेटी 29 व 30 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया गया है।

दो दिवसीय भरत मिलाप में 29 अक्टूबर को चौकी तथा 30 अक्टूबर को लाइट प्रदर्शन होगा। इसी के साथ ही चौकिया पर भगवान श्री राम दरबार की अद्भुत झांकी निकालने , कुछ चौकियों के प्रदर्शन के लिए रूट डायवर्ट व दलों के गेटों की चौड़ाई व उंचाई तथा डीजे की साइज का निर्धारित मानक पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान मुंगरा थानाध्यक्ष आर आर द्विवेदी ने नवनियुक्त महासमिति के पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप और दलों , चौकियों व मेला महासमिति के पदाधिकारीयों के सहयोग से संपन्न कराया जाएगा। मेले में पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम होगा। जिससे मेला सकुशल संपन्न हो सकें। मेला महासमिति के नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त (पिंटू ) ने कहा कि दलों , चौकिया एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने जो जिम्मेदारी हमें दी है उसका हम पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही एक सप्ताह के भीतर मेला महासमिति की कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। जिसमें अस्सी फ़ीसदी लोग दलों एवं चौकी से तथा बीस फ़ीसदी लोग नगर के संभ्रांत जन होंगे। कार्यक्रम का संचालन रंजीत भोजवाल ने किया। इस अवसर पर नपा पूर्व अध्यक्ष शिव गोविंद साहू, विहिप जिला मंत्री विशंभर दूबे, विधानसभा संयोजक राजकुमार जायसवाल,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सत्संग प्रमुख राजीव गुप्ता, हनुमान दल संरक्षक राजकुमार ऊमरवैय, भरत दल अध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल, शंकर दल अध्यक्ष बच्चा, महाकाल दल के चंद्रशेखर तिवारी, लव कुश दल संचालक रामनारायण साहू, सभासद गणेश गुप्ता के साथ ही उदय उर्फ रिंटी सिंह, धरम सिंह, राजू दुबे, सचिन केसरवानी, पवन गुप्ता ,विशाल साहू, शंकर लाल केशरवानी, गोपाल केसरी , मनोज चौरसिया, जयप्रकाश मिश्रा, दीपक शर्मा, रवि दुबे, बृजेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह , पिंटू गुप्ता व सुरेश सोनी समेत अधिकांश दलों, चौकियो के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!