Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। प्रशासन ने दल बल के साथ बुलडोजर से नगर में हटवाया अतिक्रमण।

जौनपुर। प्रशासन ने दल बल के साथ बुलडोजर से नगर में हटवाया अतिक्रमण।

जौनपुर। मछलीशहर नगर में लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन पुरे दल बल के साथ मंगलवार दोपहर नगर में दुकानदारों द्वारा नालीयो और पटरियों पर किये गए अतिक्रमण हटवा दिया।

त्योहारों के समय नगर में लगने वाली जाम की समस्या विकराल बन गई थी। जिसकी तहसील दिवस सहित थाने दिवस में की गई थी। जिसके बाद तहसील के अधिकारी दल बल बुलडोजर के साथ नगर के चुंगी चौराहे, सरकारी अस्पताल के सामने, सब्जी मंडी, मंगल बाजार, सराय, शादिगंज, जंघई चौराहा सहित नगर के तमाम स्थानों पर नालियों व् फुटपाथो पर दुकानदारो एव ठेले वालो द्वारा तखत रख कर किये गए कब्जे को प्रशासन ने सख्ती के हटवाया। इस दौरान प्रशासन ने पटरियों पर रखे तखत सहित गाड़े गए बोर्डो को अपने कब्जे में ले लिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारी दुकानदारो दुबारा अतिकरण नही करने की नसीहत दी गई। इसके अलावा अन्य लोगों को फुटपाथो और नालियो पर कब्ज़ा नहीं करने की हिदायत देते हुए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, ईओ बृजकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष युजवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, प्रवेश सिंह, मनोज चौरसिया सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!