जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के सब्जी मंडी निवासी शिवम सोनी (24) के रविवार को डेंगू पाज़िटिव पाए जाने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। सब्जी मंडी निवासी शिवम सोनी की तबीयत खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ।परिजन प्रयागराज में भर्ती कराया है। जहां उनकी जांच कराने पर डेंगू पाज़िटिव पाया गया। सोमवार को शिवम सोनी के अलावा परिवार के सत्यम ( 21 ) लकी (12) अंश (11) खुशी (10) बुखार से पीड़ित थे। जिसकी सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराई गई जिसमें सभी डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा इसी मुहल्ले के गोपाल जायसवाल (41) चंदन (24) भी जांच कराने पर डेंगू पॉजिटिव निकले।सभी डेंगू मरीज एक ही मोहल्ले के निवासी होने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है।
इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर राजेश कुमार का कहना है कि डेंगू के मच्छरों के लिए बारिश के बाद का मौसम मुफीद होता है। हल्की ठंड में भी डेंगू के मच्छर काफी प्रभावी होते हैं। इस तरह इस माह में डेंगू के मामले बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है। डेंगू के मच्छर एक फिट ऊंचाई तक उड़ते हैं। इनका असर सुबह व शाम के समय अधिक देखने को मिलता है। इसलिए इस समय लोगों को अपने हाथ-पैर पूरी तरह ढंककर रखने चाहिए। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें तो बचाव संभव है।
डेंगू के लक्षण में तेज बुखार,शरीर मेें दर्द,आंखों में सूजन व दर्द प्लेटलेट्स में गिरावट देखी जाती है। डेंगू से बचने के लिए घर के आस पास साफ-सफाई और पूरे आस्तीन के कपड़े पहनना तथा रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए। कूलर का पानी नियमित बदलते रहें,फ्रिज की ट्रे में पानी न जमा होने दें।