जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव में छात्रों ने स्वच्छता अभियान की तख्तियां के साथ महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र के साथ नारे लगाते प्रिय भजन गाते हुए गांव गली बाजार में प्रभात फेरी निकाली। उपस्थित शिक्षकों क्षेत्रीय जनों ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाध्यापक द्वारा गांधीजी के सपनों को साकार करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओ के बारे में बताया गया और साथ मिलकर स्कूल परिसर में स्वछाँजली की गई। इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता अयोजित हुई। जिसमें नेहा सिंह चौहान, सृष्टि प्रथम और अनन्या वर्षा मौर्या द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर सुबाष चंद्र मिश्र, राजेन्द्र सिंह, अखिलेश मौर्य,भोला नाथ मिश्र, बलराम सिंह चौहान, नीरज सिंह मो.सहमूद सहित शिक्षक संजय कुमार मिश्र,सुरेंद्र प्रसाद, आलोक कुमार शुक्ल, आशीष चौरसिया, सुदेश पटेल, अरविंद तिवारी, शीतला प्रसाद प्रवीण श्रीवास्तव,चंपा देवी अनारा यादव मौजूद रहे।