जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के क्षेत्र में उ०प्र० राज्य आजिविका मिशन में बी सी सखी द्वारा महिलाओं का समुह चलता है आये दिन शिकायत आती रहती है कि मुफ्तीगंज यूनियन बैंक अधिकारी कर्मचारी समुह के महिलाओं के साथ पैसा देने में आनाकानी करते है।
जानकारी के अनुसार जितने समुह चल रहे है उसमें सभी महिलाएं है। सरकार यह योजना निकाल कर महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।लेकिन इस योजना को बैंक वाले पैसा न देकर फ्लाप करना चाह रहे है।
जानकारी के अनुसार तीन सदस्य का ज्वाइन खाता खुलवाया जाता है कि यदि मौके पर कोई एक सदस्य नहीं है तो दो सदस्य पैसा निकाल कर समुह के महिलाओं के दे सके लेकिन जब महिलाएं अपने घर से कोई दो किलो मीटर तो कोई चार किलोमीटर की दुरी तय कर बैंक पर जाती है तो उनको कोई न कोई कमी बता कर वापस कर दिया जाताहै जो अधिकारी उ०प्र० राज्य आजिविका मिशन के लिए ब्लाक पर तैनात किए गये है वे भी बैंक के अधिकारी कर्मचारी से बात नहीं कर पाते है कि समुह के महिलाओं के साथ ऐसा आनाकानी क्यों होता है जिससे समुह की महिलाएं निराश है।