जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के पुदद्दन राम पटेल प्राथमिक विद्यालय चक मलहथा गांव में अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी० एल० पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
जिले की सीमा पर प्रवेश करते ही जिलाध्यक्ष रामचंद्र पटेल, व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश राय व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनकर स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा. सीएल पटेल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपना दल पर कमेरावादी पार्टी इंडिया गठबंधन एक हिस्सा है। जिससे वह प्रदेश की समस्त 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन के साथ साथ पार्टी प्रत्याशी को जीताने का काम करेगा और माता कृष्णा पटेल तथा बहन पलवी पटेल के हाथों को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि कमेरा समाज एक जुट रहेगा तो किसी को भी हराने का माद्दा रखते हैं। व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश राय ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक पहुंचा करके आगामी लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर हमारे दल का सच्चा सिपाही वोट डलवाने का काम करेगा। प्रदेश सचिव दीनानाथ सरोज ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए लग जाए। जिलाध्यक्ष रामचंद्र पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि इंडिया गंठबंधन लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता दूधनाथ पटेल तथा संचालन रवीन्द्र सिंह पटेल ने किया।इस अवसर पर हरि प्रसाद सरोज, रणबहादुर यादव, रामचन्द्र लखपति, मोनू , राम नेवाज, इंद्र बहादुर, तीर्थ राज सरोज, बद्री पटेल, हेमा, विनीता पटेल, पुष्पा गौड, प्रमीला सरोज, डा.लल्लू , तलिल पटेल, राम बहादुर पटेल, सालिक राम,अमृत लाल पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।