जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव के बरसठी तिराहे पर अढ़नपुर गांव निवासी एक महिला की अलसुबह ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों की माना जाए तो महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिसके कारण वह रात में ही घर से निकल गई थी, सुबह उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार की अल सुबह अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से अढ़नपुर निवासी रंजू देवी पत्नी अजय सिंह की सरौना गांव के बरसठी तिराहे पर दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की समाचार पर पहुंचे परिजनों ने शव को लेकर घर चले गए। लगभग 7:30 बजे ग्रामीणों को समझाने बुझाने पर परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मड़ियाहूं कोतवाली लेकर गए हैं।
परिजनों एवं ग्रामीणों की माना जाए तो रंजू सिंह की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिसके कारण वह बार-बार घर से निकल जाती थी बीती रात भी वह दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण घर से निकल गई थी। सुबह उसकी दुर्घटना में मौत होने की समाचार मिला।