जौनपुर। चंदवक पुलिस ने जनता इंटर कॉलेज रतनूपुर के पास से डेढ़ किलों गांजा व तमंचा कारतूस संग शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों व भदोही में विभिन्न आरोपों में दस मुकदमें दर्ज है।
थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह एसआई ददन सिंह हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि अलसुबह सुराग मिला कि रतनूपुर जनता इंटर कॉलेज के पास गांजा की सप्लाई करने के लिए एक व्यक्ति खड़ा है।पुलिस ने उसे तत्परता से दबोच लिया।तलाशी में उसके पास से डेढ़ किलों गांजा व 3.15 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।पूछने पर अपना नाम अमरीश उर्फ अम्बरीश उर्फ बच्चा उर्फ आयुष सिंह पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी पटइल बताया।गिरफ्तार शातिर अभियुक्त पर गौराबादशाहपुर, लाइन बाजार,चंदवक, भदोही में दस मुकदमें दर्ज है।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।