जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर थाना परिसर में बारावफात को लेकर शान्ति समिति की बैठक संपन्न हुई। थाना परिसर में रविवार को बारावफात पर्व को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने कहा बगैर सक्षम अधिकारी का आदेश पारित कराए कोई नई परम्परा शुरू नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को भी मानक से अधिक पाए जाने पर डीजे संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु हम सब की बराबर की जिम्मेदारी बनती है। इसके पूर्व अंजुमन सदर तहसीमुल हक बन्ने ने बारावफात पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बैठक में विद्युत विभाग से किसी सक्षम अधिकारी के उपस्थित नहीं होने का मामला उठाते हुए कहा कि पर्व को लेकर होने वाली बैठकों में विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति आवश्यक होती है। पर्व को सकुशल संपन्न कराने में विद्युत विभाग की भी अहम भूमिका अदा करना होता है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त ने नगर पालिका की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर पूर्व अंजुमन सदर रेयाज अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त , विश्वनाथ जायसवाल, दीपक गुप्ता, सूर्य लाल जायसवाल सहित भारी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।