जौनपुर। बरसठी क्षेत्र में राशन कार्डधारकों से ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद राशन उपलब्ध न कराने के मामलों का डीएसओ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि लाभार्थियों द्वारा अंगूठा लगाए जाने के बाद तत्काल उसे राशन उपलब्ध कराए। यदि उचित दर विक्रेताओं द्वारा नही किया तो सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायते मिल रही है कि कुछ कोटेदार राशन वितरण के दौरान ई-पॉश मशीन मे लाभार्थी का अंगूठा तो लेते है लेकिन उसे तत्काल खाद्यान्न नही देते, जो नियमो का उलंघन है। ई-पॉश मशीन में लाभार्थी का आधार प्रमाणीकरण करने के बाद उसे तुरंत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पूर्ति निरीक्षकों, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को वितरण के समय पर्यवेक्षक करते हुए ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए है। साथ ही कार्डधारकों से अपील की कि वह तब तक मशीन में अंगूठा न लगाए जब तक विक्रेता खाद्यान्न उपलब्ध न करा दे।