जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के नैपुरा गांव के हरिजन बस्ती में अभी भी लोग बांस बल्ली के सहारे जान जोखिम में डाल कर बिजली की तार खीच बल्ब जला रहे है लोगो के अनुसार प्रधान मंत्री विद्युत योजना अंतर्गत गांव में लगभग 55 पोल शासन से आया था लेकिन उस पोल का कोई अता पता नहीं चला जब कि हरिजन बस्ती के लोगो ने बताया कि बिल हम लोग जमा करते है लेकिन जब आंधी तुफान आता है तो बांस बल्ली गिर जाता उसको किसी तरह फिर खड़ा करके बल्ब जलाया जाता है न तो यहां कोई प्रति निधि आता है देखने न तो गांव के प्रधान देखने आते है नयपूरा गांव में हरिजन बस्ती का बिजली को लेकर बुरा हाल है कभी भी कोई घटना होने से कोई रोक नहीं सकता है।