जौनपुर(11फर.)। परीक्षा केंद्र का पता लगाने गए छात्र समेत दो की सड़क हादसे में मौत हो गई। दो अन्य इस हादसे में घायल हो गए है। घायलों का इलाज जौनपुर और इलाहाबाद के अस्पतालों में चल रहा है। पहली घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास बभनियांव गांव निवासी जयप्रकाश यादव(22) अपने मित्र धीरेंद्र यादव(18) के साथ गरियांव परीक्षा केंद्र देखने गये थे। वे मुंगराबादशाहपुर होते हुए लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से मड़ियाहूं थाना के इटाऐ गांव निवासी राजू पाल(32) अपने मित्र मछलीशहर कोतवाली के सोनहरा गांव के राम लगन (24) की बाइक में सेमरी गांव के पास टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल धीरेन्द्र को इलाहाबाद तथा तीन घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए मछलीशहर सीएचसी भेजवाया गया। डॉक्टरों ने जयप्रकाश पुत्र हरिवंश यादव तथा राजू पाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रामलगन को गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक राजू पाल के मामा शिवकुमार ने बताया की राजू और रामलगन रिश्तेदार थे और इलाहाबाद रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दोनों मुंगराबादशाहपुर की तरफ जा रहे थे। वहीं, बभनियांव के दोनों युवक नागरिक इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र थे।