जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार तार करने में सफलता हासिल की है चोरों के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,दो अदद मोबाइल फोन,50 किलो कापर तार एवं एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस गस्त के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि रामनगर से सतहरिया मार्ग पर स्थित बाग में कुछ लोग चोरी करने की योजना बना रहे हैं। जिन्हें यदि तुरंत दविश दी जाए तो गिरफ्तार किया जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने दबिश देकर दो चोरों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा उनकी जामा तलाशी में एक अदद मोटर साइकिल,दो अदद मोबाइल फोन,एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस तथा 400 रूपए नगदी बरामद होने के साथ ही उनकी निशानदेही पर 50 किलो कापर तार बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राम कुमार चौहान निवासी सरोखनपुर एवं शिव कुमार गुप्त निवासी गजराजगंज थाना मुंंगराबादशाहपुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, उपनिरीक्षक पन्नेलाल यादव,साहब लाल ,हे० का० जितेन्द्र पाण्डेय,अजय राव ,भीम भारद्वाज हरेन्द्र कुमार एवं गोविन्दा चौहान शामिल रहे।