जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के हनुआडीह गांव भीषण गर्मी के बावजूद एक सप्ताह से अंधेरे में रात गुजारने के लिए मजबूर है।
बता दे कि मुर्तजाबाद बिद्युत उपकेन्द्र से हनुआडीह गांव के लिए बिजली आपूर्ति की जाती है। एक सप्ताह पहले 63 केवीए के ट्रान्सफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से जल गया है। टोल फ्री 1912 पर हनुआडीह गांव के पवन शर्मा ने फोन कर आनलाइन कम्प्लेन भी किया। लेकिन अभी तक ट्रान्सफार्मर नहीं लगा। जेई और एसडीओ गहरी नींद में सो रहे है। एसडीओ को काल करने पर फोन नहीं उठा रहे। जेई नागेन्द्र नाथ से फोन पर बात हुई उन्होने कहा कि 16 केबीए का ट्रान्सफार्मर जला है वह कम्पनी से गारन्टी में रहता है। कम्पनी वाले दो तीन दिन में देगे तो लगेगा। जब कि गांव वालो ने बताया कि 63 केबीए का ट्रान्सन्फार्मर बिजली के तड़कने से जल गया है। गांव वालो ने बताया कि बिजली विभाग गहरी नींद में सो रहे है हम लोग अंधेरे में है। मिट्टी का तेल भी नहीं मिल रहा है मोमबत्ती से रात में काम चलाया जा रहा है। पीने के लिए पानी की भी कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों का मोबाइल भी नहीं चार्ज हो पा रहा है।