जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर में भारत सरकार के अंधता निवारण कार्यक्रम के निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण योजना के तहत रविवार को स्थानीय इंदिरा ग्रामीण स्वंय सेवी अस्पताल में आयोजित नेत्र शिविर में 22 मोतियाबिंद रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण नेत्र सर्जन डा.आकांक्षा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर आपरेशन कराए रोगियों को अस्पताल की तरफ़ से निःशुल्क चश्मा एवं दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी डा. सुधाकर द्विवेदी ने बताया की अब हर मौसम में मोतियाबिंद के रोगी लेन्स प्रत्यारोपण करा सकते है। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष से अस्पताल में अत्याधुनिक फेको सर्जरी भी चालू कर दी गई है। जिसमे लेन्स लगाने के बाद मरीज़ बिना पट्टी बाधें काला चश्मा पहन कर घर जा सकतें है। उन्होंने बताया कि चालू तिमाही में अब तक लगभग दो सौ मरीज़ों का निःशुल्क लेन्स प्रत्यारोपित किया जा चुका है । इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह , हरिओम पाण्डेय ने सहित अन्य लोग मौजूद रहे।अंत में अस्पताल के प्रबंधक दिवाकर द्विवेदी ने सभी मरीजों एवं उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया।