जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में समस्त विद्यालयों में निपुण आकलन टेस्ट परीक्षा का आयोजन गुरुवार को हुआ। अन्य विद्यालयों की तरह गरियाव उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिसमें सभी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह विभाग से प्राप्त बहुबिकल्पीय प्रश्न हल करने के बाद ओएमआर शीट भी भरे। तत्पश्चात शिक्षकों ने सरल एप्स पर स्कैन कर प्रेरणा पोर्टल पर भेजा। इस परीक्षा में कंट्रोल रूम सहित हर विद्यालयों में पर्यवेक्षक बनाए गए थे। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव के शिक्षक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर पहले विभाग के अधिकारियों ने शिक्षको को शत प्रतिशत छात्र उपस्थिति हेतु मीटिंग कर प्रेरित भी किया गया था। इस बाबत गरियाँव विद्यालय ने उपस्थिति को लेकर कम उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों के घर जाकर जागरूक किया और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को परीक्षा के समय आमंत्रित भी किया गया। जिसका परिणाम रहा कि कक्षा एक से तीन और कक्षा चार से आठ तक की परीक्षा में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही।