Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मेरी मिट्टी मेरा देश के अंतर्गत निकाली गई कलशयात्रा।

जौनपुर। मेरी मिट्टी मेरा देश के अंतर्गत निकाली गई कलशयात्रा।

जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर में देश की सुरक्षा में शहीद हुए बीर सैनिकों के सम्मान में सरकार द्वारा स्थापित की जा रही अमृत वाटिका में एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। अमृत वाटिका में देश के घर घर से पवित्र मिट्टी एकत्रित की जा रही है। यह कार्यक्रम तरहठी मंडल के ग्राम जखनिया में संपन्न हुआ।

जखनिया प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर सम्पूर्ण गांव में भ्रमण करते हुए मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा संयोजक विनोद मिश्रा के घर पर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कार्यसमिति के सदस्य महेंद्र विजय शुक्ल व पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने लोगो से अपने अपने घर से एक चुटकी मिट्टी कलश में एकत्रित करने की अपील की। कलशयात्रा में सभी घरों से एक एक चुटकी मिट्टी एकत्रित की गई । इस अवसर पर विनोद मिश्र, हरिशंकर मिश्र, उमेश तिवारी, मनोज तिवारी , अशोक पटेल, राहुल मौर्य, आनंद गिरि, राजाराम पाल आशुतोष त्रिपाठी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पूर्व विधायक ने घर-घर से कलश में संग्रह किया मिट्टी।

* मेरी माटी मेरा देश के तहत निकली गई कलश यात्रा।

मुंगराबादशाहपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने तीन गांव में कलश यात्रा निकालकर प्रत्येक घर से एक चुटकी मिट्टी एकत्र किया।

क्षेत्र के ग्राम सभा गौहानी, छदान व बेरमांव में देश के वीर शहीदों की स्मृति में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश में मिट्टी व अक्षत पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल के नेतृत्व में संग्रह किया गया। पूर्व विधायक ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लोगों को देश प्रेम के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र बिंद, ग्राम प्रधान शिवसागर पाल, प्रधान कुसुम पटेल, संजय गौतम समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!