जौनपुर जिले में मुफ्तीगंज विकास खंड के इटैली गांव में रविवार को स्वर्गीय राजनारायण निःशुल्क कोचिंग सेंटर इटैली के तत्वाधान में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह कमला प्रसाद यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में प्रधान इटैली रागिनी यादव की देखरेख में आयोजित किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का प्रकाश है बिना प्रतिभावान के कोई भी छात्र छात्रा सफल नही होंगे। बच्चो को गुणात्मक शिक्षा देना जरूरी है वही अनुशासन ही शिक्षा का आधार है। बच्चों को अच्छे लोगो की संगति करनी चाहिए और पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बने। जिससे समाज में माता पिता परिवार भी खुश रहे ।
इस अवसर पर सम्बोधित करने वालो में पूर्व विधायक गुलाब सरोज, एमएलसी प्रभावती पाल, पूर्व प्रमुख विनय सिंह, रामचन्द्र राय, चन्द्र शेखर गुप्ता, मनोज कुमार यादव ,जितेंद्र निषाद ,रविन्द्र यादव ,विपिन यादव, चुनमून राय, इंजीनियरि सुबाष पाल आदि लोग रहे । हाई स्कूल के शिखा यादव, प्रिया यादव ,प्रिया मौर्या एवं इंटर के प्रियांशु मौर्य, श्री कांत यादव, आयुषी यादव आदि को मुख्य अतिथि ने सम्मानित कर उन्हेंमेडल स्मृति चिन्ह आदि देकर उन्हें बधाई दिया। इस अवसर पर कृपा शंकर यादव, महेश गुप्ता, श्याम बहादुर यादव, शिवपूजन यादव,भरत पाल ,रविन्द्र यादव, विपिन यादव आदि लोग रहे। संचालन धर्मेन्द्र नागर व चन्द्रशेखर गुप्ता ने किया। आयोजक मनोज कुमार यादव ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।