जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर नगर में प्राइवेट वाहनों के जमावड़े के कारण होने वाले यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर शनिवार को उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया की अध्यक्षता में नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि द्वारा उठाए गए मुद्दों को पारित करते हुए एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी अतर सिंह एवं थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने भी अपनी मुहर लगाई।
जिसके मुताबिक मुंगरा से प्रयागराज रोड पर चलने वाले प्राइवेट वाहन प्रो० रामनाथ पाण्डेय महाविद्यालय के निकट से संचालित किए जाएंगे। जबकि मुंगरा से प्रतापगढ़ मार्ग पर चलने वाले प्राइवेट वाहन नगर के आगे से संचालित किए जाएंगे। इसी तरह मुंगरा से जौनपुर रोड एवं मुंंगराबादशाहपुर सुजानगंज मार्ग पर चलने वाले प्राइवेट वाहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे से से संचालित किए जाएंगे। जबकि जंघई मार्ग पर चलने वाले प्राइवेट वाहन साईं पेट्रोल पंप के निकट से संचालित होंगे । बेलवार रोड पर चलने वाले वाहन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के निकट से संचालित किए जाएंगे। मुंंगराबादशाहपुर नगर में मुख्य तिराहे से कटरा त्रिमुहानी तक सुबह 09 बजे से शाम 7 बजे तक तक नो इंट्री रहेगा। इस दौरान बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जबकि उक्त समय पर छोटे वाहनों के अनलोडिंग पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को आदेशों का कड़ाई के साथ पालन कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अतर सिंह ने बताया कि प्रयागराज एवं जौनपुर एवं सुजानगंज की ओर से आकर आगे जाने वाले प्राइवेट वाहनों को नगर के रेलवे फाटक से लेकर थाने के दक्षिणी त्रिमुहानी तक वाहन खड़ी कर सवारी भरने पर रोक रहेगी। सीओ अतर सिंह ने थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को वाहन मालिकों, स्टैंड संचालकों की बैठक कर उन्हें इस निर्णय से सूचित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार, सभासद सूर्य लाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।