Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बैंक अधिकारी बन साइबर ठगों ने उड़ाए दिया 56 हजार।

जौनपुर। बैंक अधिकारी बन साइबर ठगों ने उड़ाए दिया 56 हजार।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में बैंक का अधिकारी बनकर साईबर अपराधियों ने खाताधारक को फोन किया और ओटीपी पूछकर 56 हजार रुपए खाते से उड़ा दिये।पैसा निकलने का मैसेज फोन पर आते ही भाग कर बैंक गये। लेकिन तब तक उनके खाते से साइबर ठगों ने 56 हजार उड़ा चुके थे।

स्थानीय थाना क्षेत्र के सटवां गौरैयाडीह निवासी अशोक सिंह का स्टेट बैंक से क्रेडिट कार्ड बना है। शुक्रवार को साइबर ठगों ने उन्हें फोन किया उनका नाम पूछा और बताया कि मै बैंक का अधिकारी बोल रहा हूं पिछले एक साल से आपने अपने क्रेडिट कार्ड से कोई लेन देन नहीं किया है। इसके अलावा पिछले महीने आपके क्रेडिट कार्ड से 6000 कट गए थे। यदि आप उसे पाना चाहते हैं तो हम एक ओटीपी भेज रहे हैं उसे हमे बताइए और आपके अकाउंट में 6000 रु वापस हो जाएंगे। अशोक सिंह साईबर ठगों के झांसे में आ गये और वह ठगों द्वारा भेजी गई ओटीपी को बता दिया फिर क्या उनके मोबाइल में पैसा कटने का मैसेज आने लगा आनन फानन में वो भाग कर बैंक शाखा पहुंचे उन्होंने तत्काल प्रबंधक निधि पटेल को जानकारी दी। निधि पटेल ने क्रेडिट कार्ड पर रोक तो लगाई लेकिन तब तक ठग उनके क्रेडिट कार्ड से छप्पन हजार रुपए निकाल चुके थे। भुक्तभोगी ने घटना की लिखित तहरीर मुंगरा थाने में दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!